विधायक ने किया वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ, विद्यालय में छाया उत्सवी माहौल


विधायक ने किया वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ, विद्यालय में छाया उत्सवी माहौल

साहिबगंज : राजमहल प्रखंड स्थित मुंडली मिशन परिसर में संत जॉन वक्रमंस हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल के संयुक्त 48वें वार्षिक खेल-कूद समारोह का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एम.टी. राजा शामिल हुए।   

विद्यालय प्रशासन, शिक्षक और बच्चों ने विधायक का हार्दिक और भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंट किया गया, जिसके बाद विधायक ने विद्यालय के झंडे का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

तत्पश्चात उन्होंने सभी प्लाटून का निरीक्षण कर बच्चों की ऊर्जा और अनुशासन की सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर जे.एल. जेबियर, फादर सुमित कुल्लू, फादर दीपक तिर्की, विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो पार्टी के युवा जिला सचिव मो. मारूफ उर्फ गुड्डू,

मो. आज़ाद, अब्दुल कादिर, अजय दास, राजेश एक्का, आशीष मंडल, लखीराम मुर्मू, धर्मेंद्र एक्का और अशोक चिरानियां व अन्य उपस्थित रहे। खेलकूद समारोह ने बच्चों में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और एकता की भावना का संचार किया, वहीं विद्यालय परिसर दिनभर उत्सवी माहौल में डूबा रहा


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "विधायक ने किया वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ, विद्यालय में छाया उत्सवी माहौल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel