बरहेट में चना बीज का वितरण, 30 किसान हुए लाभान्वित
साहिबगंज : प्रखंड कार्यालय परिसर, बरहेट में बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के लगभग 30 किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया। बीज वितरण का कार्य झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी,
झामुमो प्रखंड सचिव मुजिबुर रहमान एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव मुजिबुर रहमान ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है।
सरकार समय-समय पर किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करा रही है, ताकि उनकी फसल उत्पादन बढ़े और उपज का उचित मूल्य मिल सके। बीज वितरण से लाभान्वित किसानों में पंचायत बरहेट संथाली, कदम, सिमलढाब, लबरी, बोदबांध, सिमडा सहित अन्य पंचायतों के किसान शामिल रहे। कार्यक्रम में बीपीएम राजदेव सिंह, पंसस रिजाउल रहमान, सामरा सोरेन, संजय सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे।

0 Response to "बरहेट में चना बीज का वितरण, 30 किसान हुए लाभान्वित"
Post a Comment