प्रतियोगिता में भाग लेने दो खिलाड़ी रवाना, विभाग ने ट्रैक शूट व टी-शर्ट देकर किया विदा


प्रतियोगिता में भाग लेने दो खिलाड़ी रवाना, विभाग ने ट्रैक शूट व टी-शर्ट देकर किया विदा

साहिबगंज : झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ एवं लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में 07 दिसंबर 2025 को लातेहार जिले के महुआडांड में आयोजित होने वाली 17वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता के लिए साहिबगंज जिले से दो एथलीटों का चयन हुआ है।

प्रतियोगिता में भाग लेने दोनों ही खिलाड़ी शनिवार को रवाना हो गए। राजमहल प्रखंड के सुजीत सरकार पुरुष वर्ग के 10 किलोमीटर रेस में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जबकि आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, साहिबगंज के उभरते धावक पिंटू कुमार बालक अंडर-16 आयु वर्ग की दो किलोमीटर दौड़ का हिस्सा होंगे।

दोनों एथलीटों के रवाना होने के अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित जिले के कई खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।

जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि दोनों एथलीट राज्य स्तरीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए साहिबगंज जिले का नाम रोशन करेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा ट्रैक शूट, टी-शर्ट देकर साहिबगंज से लातेहार जिला के लिए रवाना किया गया


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "प्रतियोगिता में भाग लेने दो खिलाड़ी रवाना, विभाग ने ट्रैक शूट व टी-शर्ट देकर किया विदा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel