बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
साहिबगंज: नगर पालिका कन्या उच्च विद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार दास के निर्देशन में मंथन संस्था, चाइल्ड हेल्पलाइन, तथा बाल संरक्षण पदाधिकारी के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।
बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष फोकस
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2015 में बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई थी।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया, जिनमें शामिल हैं—
-
गुड टच–बैड टच की पहचान
-
बाल विवाह एवं बाल श्रम निषेध कानून
-
यौन शोषण एवं पोक्सो एक्ट की जानकारी
-
नशा मुक्ति के प्रभाव
-
स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, आफ्टर केयर एवं दत्तक ग्रहण प्रक्रिया
-
किशोर न्याय अधिनियम (J.J. Act)
इसके साथ ही छात्राओं को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करते हुए बताया गया कि किसी भी साइबर घटना की तुरंत सूचना टोल-फ्री नंबर 1930 पर दें।
मासिक धर्म स्वच्छता और हेल्पलाइन सेवाओं की भी दी गई जानकारी
छात्राओं को आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया गया
कार्यक्रम में शामिल टीम ने बालिकाओं को आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता और कठिन परिस्थितियों में साहसपूर्वक खड़े होने का संदेश दिया। जागरूकता अभियान का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाना और उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।

0 Response to "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित"
Post a Comment