महादेव नगरी पहुंचे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा भी रहे शामिल
साहिबगंज/देवघर : शनिवार को देवों के देव महादेव नगरी देवघर में भाजपा जनता पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत ओझा भी शामिल हुए। पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने मोबाइल फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना पर दिशा-निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने पर बल दिया।
नड्डा ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा के साथ जुट जाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और उन्हें संगठन के प्रति समर्पण और सेवा भाव को और प्रेरित किया।

फर्जी खबर। फर्जी पत्रकारिता । गोदी मीडिया
ReplyDelete