जनता के संघर्ष की जीत, डिहारी गांव को अब मिलेगा शुद्ध पेयजल, पूर्व विधायक का प्रयास लाया रंग
साहिबगंज: डिहारी ग्रामवासियों का वर्षों पुराना संघर्ष आखिरकार रंग लाया है। अब गांव के लोगों को आर्सेनिक और फ्लोराइड युक्त दूषित पानी से राहत मिल चुकी है। राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा के प्रयास से DMFT संचित निधि के 94 लाख रुपये से शुरू की गई पेयजल योजना का कार्य अब पूर्ण हो चुका है और गांव के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि दूषित पानी के कारण गांव में कैंसर, चर्म रोग जैसी गंभीर बीमारियों से कई लोग असमय मृत्यु के शिकार हुए थे, जिससे पूरा गांव वर्षों तक पीड़ा में रहा। इसी समस्या के समाधान हेतु पूर्व विधायक ने इस योजना की नींव रखवाई थी।
शनिवार को उपायुक्त हेमन्त सती ने जलापूर्ति स्थल का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शुद्ध पानी लगातार सभी घरों तक पहुँचे।
पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि योजना में देरी विभागीय उदासीनता का परिणाम थी, पर अब इसका लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि जनता का संघर्ष अब सफलता में बदल गया है, और डिहारी ग्रामवासियों को सुरक्षित व शुद्ध पेयजल मिलना सुनिश्चित हो चुका है।

0 Response to "जनता के संघर्ष की जीत, डिहारी गांव को अब मिलेगा शुद्ध पेयजल, पूर्व विधायक का प्रयास लाया रंग"
Post a Comment