विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं का लाभ समयबद्ध पहुंचाने पर जोर
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित उपायुक्त हेमन्त सती के कार्यालय कक्ष में जिले भर में संचालित मुख्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला स्तरीय अभिसरण योजना की समीक्षा के दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, जलछाजन, मत्स्य, सहकारिता, जेएसएलपीएस, नाबार्ड,
व आरसेटी से संबंधित योजनाओं की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों तक उन्नत तकनीक, गुणवत्ता बीज, आधुनिक कृषि यंत्र और लाभकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचे।
पशुपालन विभाग की गाय वितरण योजना में पारदर्शिता व लाभुक चयन की प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निदेशक प्रमोद एक्का, आरसेटी निदेशक प्रदीप कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर राम सरीख प्रसाद सहित कई वरीय अधिकारी शामिल रहे।

0 Response to "विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं का लाभ समयबद्ध पहुंचाने पर जोर"
Post a Comment