सॉफ्ट टॉयज निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, पहाड़िया महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
साहिबगंज : जिले के बरहेट प्रखंड के धोबडीहा गाँव में मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा आयोजित सॉफ्ट टॉयज एवं खिलौना निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। पहाड़िया जनजाति की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम से महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे अपने घर से ही व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि वे अपने परिवार का भी बेहतर ढंग से पालन-पोषण कर सकेंगी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पहाड़िया जनजाति की महिलाओं को सॉफ्ट टॉयज एवं खिलौना निर्माण की तकनीक सिखाई गई, जिससे वे अपने उत्पादों को बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं। इस पहल से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

0 Response to "सॉफ्ट टॉयज निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, पहाड़िया महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर"
Post a Comment