बिजली दरों में 60% तक बढ़ोतरी संभव, कृषि उपभोक्ता भी नहीं बचेंगे
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए बिजली दरों में औसतन 60% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) के समक्ष दाखिल किया है। प्रस्ताव के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दरें बढ़ाकर 10.30 रुपये प्रति यूनिट करने की मांग की गई है।
औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए दर 9.10 रुपये प्रति यूनिट, वहीं कृषि सिंचाई दर को 5.30 रुपये से बढ़ाकर 9–10 रुपये प्रति यूनिट तक करने का प्रस्ताव रखा गया है। बढ़ी दरों का असर किसानों पर सीधे पड़ेगा और खेती की लागत में भारी वृद्धि संभावित है।
JBVNL ने इस बढ़ोतरी का आधार बढ़ती पावर खरीद लागत, पुराने PPAs की देनदारी, वितरण नुकसान और नेटवर्क सुधार के लिए आवश्यक पूंजीगत खर्च को बताया है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बिजली दरों में 60% तक बढ़ोतरी संभव, कृषि उपभोक्ता भी नहीं बचेंगे"
Post a Comment