राजमहल में पेयजल सुधार की मांग, विधायक राजा ने विधानसभा में उठाई आवाज़
साहिबगंज: शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग जोरदार तरीके से उठाई। उन्होंने कहा कि राजमहल एवं उधवा के 49 पंचायतों की लाखों की आबादी पेयजल आपूर्ति पर निर्भर है, लेकिन विभागीय अवर प्रमंडल की स्थिति बेहद खराब है।
जर्जर भवन और स्टाफ की कमी पर चिंता
विधायक ने बताया कि अवर प्रमंडल कार्यालय का भवन जर्जर हो चुका है।
-
सहायक अभियंता का पद लंबे समय से खाली है
-
तकनीकी और गैर-तकनीकी स्टाफ की भारी कमी है
जिससे पेयजल योजनाओं की निगरानी, मरम्मत और सुचारू जलापूर्ति प्रभावित हो रही है।
सरकार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि:
-
कार्यालय का नया भवन जल्द बनाया जाएगा
-
नियमित निगरानी के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं
स्थानीय लोगों में बढ़ी उम्मीद
विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि वर्षों से चली आ रही—
-
पाइपलाइन खराबी,
-
मोटर/पंप हाउस समस्याएँ,
-
अनियमित जलापूर्ति
जैसी समस्याएँ अब दूर होंगी।

0 Response to "राजमहल में पेयजल सुधार की मांग, विधायक राजा ने विधानसभा में उठाई आवाज़"
Post a Comment