रबी कार्यशाला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन, किसानों के बीच मसूर व सरसों बीज का वितरण


रबी कार्यशाला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन, किसानों के बीच मसूर व सरसों बीज का वितरण

साहिबगंज : सदर प्रखंड सभागार में रबी कार्यशाला सह कृषक गोष्ठी 2025-26 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए प्रगतिशील कृषकों एवं कृषक मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी बासुकीनाथ टुडू ने की।

इस अवसर पर जिला आत्मा के उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार, एचडीएफसी एग्रो इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, प्रखंड समन्वयक सौरभ कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय, एटीएम नीरज कुमार एवं अंशु कुमारी,

जिला उद्योग केंद्र की प्रखंड समन्वयक रश्मि कुमारी, पूर्वी गंगाप्रसाद पंचायत मुखिया संतोष गौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न कृषक हितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय ने किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की बिंदुवार जानकारी साझा की और किसानों से निःशुल्क आवेदन फॉर्म जमा कर शीघ्र आवेदन करने का अनुरोध किया।

साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न तकनीकी कार्यक्रमों, उन्नत कृषि पद्धतियों और लाभकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी भी दी गई, जिससे किसान रबी मौसम में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें। कार्यशाला के समापन के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के तहत दर्जनों किसानों के बीच उन्नत किस्म के मसूर एवं सरसों बीज का वितरण किया गया


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "रबी कार्यशाला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन, किसानों के बीच मसूर व सरसों बीज का वितरण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel