विशेष वाहन जांच अभियान, 23 वाहनों पर ₹37,000 का चालान


विशेष वाहन जांच अभियान, 23 वाहनों पर ₹37,000 का चालान

साहिबगंज : जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में रांगा थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 43 वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें 23 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर चालान किया गया और ₹37,000 का जुर्माना वसूला गया।

इस दौरान बिना हेलमेट, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना इंश्योरेंस-फिटनेस और ओवरलोडिंग वाहनों चालकों पर कार्रवाई की गई। अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, आईटी सहायक राजहंस, थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव,  एएसआई कामेश्वर मरांडी व। 

रांगा थाना पुलिस बल शामिल रहे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग लगातार सक्रिय है और आगे भी ऐसे अभियान समय–समय पर चलाए जाते रहेंगे। आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "विशेष वाहन जांच अभियान, 23 वाहनों पर ₹37,000 का चालान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel