CLOSE ADS
CLOSE ADS

नहीं थम रहा रूपा तिर्की हत्याकांड के विरोध का सिलसिला, पोस्टर - बैनर लेकर नवयुवकों ने..


Sahibganj News : साहिबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद तरीके से मौत के मामले को जिला प्रशासन ने दो महिला थानेदारों सहित सूबे के एक रसूखदार विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को भले ही डाक्टरों औऱ मजिस्ट्रेट की टीम ने उन्हें शक के दायरे से दूर कर दिया हो।

nhi tham raha roopa tirkey hatyakand virodh ka silasila, postar - banner lekar

परंतु जिले के नवयुवक, बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक संगठनों और पत्रकार लोग ऐसा नही मानते। जिला की जनता को छोड़िये, झारखंड के लोगों सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के लोग भी इसे आत्महत्या नहीं मान रहे।

बता दें कि जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित बोरियो प्रखण्ड के बुद्धिजिवि युवाओं ने भी रविवार को प्लस टू हाई स्कूल मैदान में पांच मिनट का मौन धारण कर पोस्टर - बैनर लेकर रोष जताया। साथ ही इस घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की है।

परिजनों का बयान ☝

पोस्टर में रूपा तिर्की को इंसाफ दो, रूपा तिर्की के हत्यारों को फांसी दो, रूपा तिर्की की आत्महत्या नहीं, ह्त्या है, आदि नारे लिखकर अपना रोष जताया।


साथ ही युवाओं ने झारखंड सरकार से उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग भी की है। जबकि सोमवार की संध्या को हत्या के विरोध में कैंडल मार्च एवं अगले दिन यानि मंगलवार को आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है।

जगह - जगह हो रहे आन्दोलन ☝

मौके पर कई युवाओ ने कहा की रुपा तिर्की को इंन्साफ मिलनी ही चाहिए। वहीं गंगा पूल निर्माण संघर्ष समिति के अरविंद गुप्ता ने भी रूपा तिर्की के हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की है।


मौके पर नरेन्द्र शर्मा, कुणाल विक्रम,  दिवाकर साह, निमाय तुरी, जॉन मालतो, अनुप मुर्मू, अनिल टुडू, कारू शर्मा, विजय यादव, रोहित साह आदि शामिल थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "नहीं थम रहा रूपा तिर्की हत्याकांड के विरोध का सिलसिला, पोस्टर - बैनर लेकर नवयुवकों ने.."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel