CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज जिला विकास समिति सहित अन्य संगठनों ने की रूपा तिर्की हत्याकांड की CBI जांच की मांग


Sahibganj News : साहिबगंज जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने झारखंड सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा है कि महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत कि सीबीआई जांच की अविलंब अनुशंसा की जाए।

sahibganj jila vikas samiti sahit any sangathan ne ki roopa tirkey case ki cbi janch ki mang

अन्यथा साहिबगंज जिला विकास समिति साहिबगंज की जनता के साथ जन आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगी। साहिबगंज जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर मांग की

पत्र में लिखा कि दिनांक 03.05.2021 को साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की हत्या उनकी सरकारी आवास में ही अपराधियों के द्वारा कर दी गई थी। परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।

रूपा तिर्की के परिवार वालों का बयान ☝

इससे आम जनता में यह भावना है कि मामले को दबाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि पीड़िता के परिजनों ने कई रसूखदार लोगों पर रूपा की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा है कि इस हत्याकांड को आत्महत्या में तब्दील कर, हत्यारे को बचाने एवं निर्दोष को फंसाने का कार्य किया जा रहा है। चूंकि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, इसलिए साहिबगंज जिला पुलिस द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट पर पूरे झारखंड की जनता सवाल उठा रही है।


गुप्ता ने आगे कहा कि पूरे झारखंड में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो कोई भी परिवार अपनी बेटी को पुलिस विभाग की नौकरी करने के लिए नहीं भेजेगा।

इसलिए साहिबगंज जिला विकास समिति, झारखंड की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मांग करती है कि झारखंड की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस हत्याकांड का अविलंब सीबीआई जांच करवाने का आदेश दिया जाए। ताकि पूरे झारखंड वासियों सहित पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।


बीते दिनों बोरियो बिधायक लोबिन हेम्ब्रम सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज जिला विकास समिति सहित अन्य संगठनों ने की रूपा तिर्की हत्याकांड की CBI जांच की मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel